logo

रोडवेज चौकी इंचार्ज ने की यात्रियों से अपील

वाराणसी। पिछले कुछ दिनों से रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों से ऑटो रिक्शा  में स्नेचिंग और छिनैती की घटनाएं बढ़ गई है। ऐसे में रोडवेज चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सूफियान खान ने यहां आने वाले यात्रियों से अपील की है कि वह रेलवे स्टेशन या बस स्टॉप पर उतरकर अपने गंतव्य के यदि कोई अन्य वाहन पकड़ते है। तो उस वहां के ड्राइवर का नम्बर और गाड़ी नम्बर नोट कर लें।

सूफियान खान ने बताया कि अक्सर हमे शिकायत मिलती है की ऑटो रिक्शा से जाते समय छिनेती या समान भूलना या अन्य घटनाएं होती है। इन्ही घटनाओं को रोकने के लिए मंगलवार से रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर पर लाउड स्पीकर से इस बात का अनाउसमेंट कराया जाएगा । ताकि कोई भी यात्री किसी भी अपराधिक घटना का शिकार न बन सके।

4
16626 views